लखीमपुर खीरी:-पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवम शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये अमेठी सेहरुआ सिकन्द्राबाद जमौहरा मे कोतवाल नीमगांव गजेंद्र सिंह ने चौकी इंचार्ज मनवीर सिंह के साथ भृमण कर लोगो को एनाउंस कर धारा 144 व आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिये पालन न करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।