अयोध्या जिले में थाना कोतवाली बीकापुर के चौरे बाजार में प्रत्याशी के घर के सामने ऑटो में मिली शराब, पुलिस से भिड़ा प्रत्याशी। पंचायत चुनाव में शराब पिला कर वोट लेने का सिलसिला हुआ तेज। चौरे बाजार में प्रधान पद प्रत्यासी निजामुद्दीन के घर के सामने एक ऑटो से अवैध शराब बरामद। मौके पर चौकी इंचार्ज अभिनन्दन पांडेय की पुलिस टीम के साथ प्रत्याशी के पुलिस से भिड़ने का वी डी ओ हुआ वायरल। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव में कोतवाली बीकापुर के चाँदपुर गांव में भी कुछ व्यापारियों द्वारा शराब पिलाये जाने की सूचना पर एस डी एम् केडी शर्मा पहुँचे लेकिन कोई कार्यवाही की जानकारी नही मिली। चर्चा है कि प्रत्याशियों द्वारा शराब को दूसरों के यहां रखवा जा रहा है।चौरे बाजार में दबंग प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने पुलिस से कहासुनी के बाद थप्पड़ भी चलाए।