Kolkata Knight Riders missed the playoffs last year after a good start to their campaign. They lost their way in the 2nd half of the tournament and changing the leader in the middle of the season didn’t help them either. They have tried to plug some holes in the auction this year but they have several loopholes in their side and will be interesting to see how they start their season.
आईपीएल 2021 का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, 2012 और 2014 की विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी, आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर अंक लाकर भी केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी, केकेआर को विश्व विजेता कप्तान मॉर्गन से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी, हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम की प्लेइंग बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।
#IPL2021 #KKRvsSRH #PlayingXI