हरदोई के गांव लखनौर के खेतो में लगी भीषण आग। लगभग 800 बीगह गेहूँ जलकर हुई खाक। ग्राम लखनौर के खेतो में आग लगने से लक्ष्मीकान्त (छोटू मिश्रा) की लगभग 70 बीगह खड़ी गेहूँ की फसल जल गयी व भोला त्रिवेदी, सुरेश पॉडेय, आनन्द प्रकाश अग्निहोत्री और तमाम लोगों की मिलाकर 800 बीगह जमीन जलकर हुई खाक। आग का बिकराल रूप देखकर लोगो के होश उड़ गये। फिर भी लखनौर के जवानों ने बिना आग बुझाने वाली मशीन के ही आग को काबू किया। जिससे और लोगो के खेत जलने से बच गये।