Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Saturday favoured imposing lockdown and strict restrictions in the state in the wake of rapidly rising number of Covid-19 cases and the worsening situation at hospitals.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. राज्य सरकार चाहकर भी इसपर काबू नहीं कर पा रही है. ऐसे में अब राज्य में लॉकडाउन पर गंभीरता से विचार हो रही है. इसी को लेकर उद्धव सरकार ने एक कोविड टास्क फोर्स का गठन किया है. जो राज्य में लॉकडाउन को लेकर अनुशंसा की है. कोविड टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य ढांचे के कमजोर होने को लेकर चिंता जताई है.
#MaharashtraCoronavirus #UddhavThackeray #Lockdown #OneindiaHindi