The festival of worship of Shakti, Navratri has started from today. In this festival lasting for nine days, various forms of Maa Durga are worshiped. In Navaratri, people do many types of fasting, abstinence, bhajan, pujan yoga, etc. to increase their spiritual and mental powers. On this occasion, on the one hand where the period of worship and worship of the mother begins in the temples, on the other hand, the devotees of the mother install the urn in their homes and invoke them for nine days with full reverence. Know Chaitra Navratri Kalash Sthapana Me Kyu Kalash Mein Pani aur Upay Nariyal Rakhte Hai ?
शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र आज से शुरू हो गया है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रों में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्तियों में वृद्धि करने के लिए अनेक प्रकार के उपवास, संयम, भजन, पूजन योग साधना आदि करते हैं. इस मौके पर एक तरफ जहां मंदिरों में माता की पूजा-अर्चना और जगरातों का दौर शुरू हो जाता है वहीं दूसरी तरफ मां के भक्त अपने घरों में कलश स्थापित कर पूरी श्रद्धा से नौ दिनों तक उनका आह्वान करते हैं. जानें चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना में क्यों कलश में पानी और ऊपर नारियल रखा जाता है ?
#ChaitraNavratri2021 #ChaitraNavratriKalash