Chaitra Navratri 2021: घटस्थापना पूजा विधि । कलश स्थापना सम्पूर्ण विधि । Kalash Sthapana Vidhi।

Boldsky 2021-04-11

Views 120

भारत में नवरात्रि मुख्य रूप से दो बार मनाई जाती है। एक शारदीय नवरात्रि जो नवंबर के महीने में आती है। इस नवरात्रि में महाअष्टमी और महानवमी का त्यौहार आता है। वहीं, एक चैत्र नवरात्रि जो मार्च या अप्रैल के महीने में मनाई जाती है। चैत्र नवरात्रि में राम नवमी का पर्व आता है। दोनों ही नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्रि में हम मां दुर्गा की मूर्तियां भले ही न बैठाते हों लेकिन विधान के अनुसार, हम उनकी पूरे श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल को शुरू हो रही है। यह 21 अप्रैल तक रहेगी। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाती है। घट यानि कलश, इसे विष्णु जी का अवतार माना जाता है। ऐसे में इसका महत्व अत्याधिक है। तो आइए जानते हैं इसलिए इसका बड़ा महत्व होता है। आइए जानते हैं कलश स्थापना मुहूर्त और पूजन विधि।

Navratri in India is mainly celebrated twice. A Sharadiya Navratri that falls in the month of November. The festival of Mahashtami and Mahanavami falls in this Navratri. At the same time, a Chaitra Navratri is celebrated in the month of March or April. The festival of Rama Navami comes in Chaitra Navratri. Nine forms of Maa Durga are worshiped in both Navratri. We may not sit idols of Maa Durga in Chaitra Navratri, but according to the Vidhan, we worship her with full devotion. This time Chaitra Navratri starts on 13 April. It will remain till April 21. Ghat installation is done on the first day of Navratri. Ghat means Kalash, it is considered an incarnation of Vishnu. In such a situation, its importance is very high. So let's know why it has great importance. Let's know the Kalash Establishment Muhurta and Pujan Vidhi.

#ChaitraNavratri2021 #GhatsthapnaVidhi #KalashsthapnaMuhurat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS