शाजापुर। जिले के स्कूल में प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री बांटने के लिए उत्कृष्ट विद्यालय को समन्वय संस्था बनाया है। हाई स्कूल और हायर-सेकेंडरी प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री समन्वयक संस्था को 8 अप्रैल को प्राप्त हो चुकी है। समन्वय संस्था द्वारा जिले की 264 शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल और हायर सेकंडरी संस्थाओं को प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री 12 अप्रैल से वितरित की जाएगी। संस्थाएं 17 अप्रैल तक समन्वयक संस्था उत्कृष्ट विद्यालय से प्रायोगिक सामग्री प्राप्त कर सकती हैं। वितरण का समय सुबह 9 से 12 तक का रहेगा। संस्था के प्राचार्य या प्रभारी सामग्री समन्वय संस्था से प्राप्त कर सकते हैं।