योगी राज में अधिकारियों की बल्ले-बल्ले
‘रिश्वत तेरा ही आसरा’ बना अधिकारियों का मूल मंत्र
बिना न्यौछावर के नहीं हो सकता अब कोई काम
पीलीभीत के बीसलपुर में चल रहा रिश्वत का खेल
नोड्यूज़ के नाम पर की जा रही है जमकर उगाही
वीडियो वायरल हुआ तो अब मचा प्रशासन में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी कितना भी ईमानदारी का पाठ पढ़ाए…लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को ज ब तक न्यौछावर न मिले उनका पेट नहीं भरता…बेचारे करें भी क्या सरकार इतनी कम पगार देती है…उन्हे भी तो अपना पेट पालना है…कभी पिज्जा खाना है तो कभी AC वाली कार में भी तो घूमना है…ऐसे में वो इसी ताक में बैठे रहते हैं कि कोई मुर्गा आए और हम उसे हलाल करे…और ये मौका दे दिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों ने…चुनावों में उम्मीदवारों के कागज बनाने के नाम पर जमकर उगाही हो रही हैं….ये वीडियो जो स्क्रीन पर आप देख रहे हैं ये पीलीभीत जिले के बीसलपुर के हैं…जहां संग्रह अमीन कार्यालय में खुलेआम पैसा लेकर काम किया जा रहा है और जब इन अधिकारियों से रेट पूछे जाते हैं तो सुनिए कैसे जवाब मिलता है…संग्रह अमीन कार्यालय में तैनात बाबू का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उपजिलाधिकारी तक मामला जा पहुंचा और जिलाधिकारी पुलकित खरे इन ईमानदार रिश्वतखोरों को जमकर खरी खरी सुनाने की तैयारी में हैं हो सकता है कि अब इनमें से एक आध को पुलकित खरे जी चलता भी कर दे…नोड्यूज के नाम पर अवैध रूप से उगाही का खेल धड़ल्ले से हो रहा है और सीएम के दावों को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है…बीसलपुर तहसील कार्यालय में तैनात संग्रह अमीन कार्यालय के बाबू संजीव शुक्ला का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है…और वीडियो सामने आने के बाद शुक्ला जी की सांसे अटकी हैं कि जो उगाही की है उसकी सजा कहीं महंगी न पड़ जाए…