Suhaagins are getting very involved in Gangaur worship started from Holi for the well being and prosperity of Suhag. Along with this, the songs of Gangaur have started echoing in the houses. The 16-day Gangaur Puja started from the day of Holi in Marwari houses. Gangaur is being worshiped with songs like Gor-Gor Gomti Isar Puje Parvati .., Gor e Gangaur Mata Khol Kianwadi .., Gora Bai Toh ... In this, there is a law to worship the newlyweds in their maiden. Because of this, there is an atmosphere of excitement in the houses.
सुहाग की सलामती और सुख-समृद्घि के लिए होली से शुरू हुए गणगौर पूजन में सुहागिनें बढ़चढ़कर शामिल हो रही हैं। इसके साथ ही घरों में भी गणगौर के गीत गूंजने लगे हैं। मारवाड़ी घरों में होली के दिन से 16 दिवसीय गणगौर पूजा की शुरुआत हुई। गोर-गोर गोमती इसर पूजे पार्वती.., गोर ए गणगौर माता खोल किंवाड़ी.., गोरा बाई तो.. जैसे गीतों के साथ गणगौर पूजन हो रहा है। इसमें नवविवाहिताओं का अपने मायके में रहकर पूजा करने का विधान है। इस वजह से घरों में उत्साह का माहौल है।
#Gangaur2021 #GangaurPuja