Gangaur Teej is celebrated every year on Tritiya Tithi of Shukla Paksha in Chaitra month. On this day, Suhagan women worship Gangaur Mata i.e. Mata Gaura to wish for good luck. This time Gangaur Teej will be celebrated on Thursday, 15 April 2021. The fast of Gangaur Teej is mainly observed in Rajasthan and Madhya Pradesh. Unmarried girls along with Suhagan women also observe Gangaur Teej fasting with the wish of a better life partner. Know Gangaur Vrat Vidhi.
प्रत्येक वर्ष चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर तीज मनाई जाती है। इस दिन सुहागन महिलाएं सौभाग्यवती की कामना के लिए गणगौर माता यानि माता गौरा की पूजा करती हैं। इस बार गणगौर तीज 15 अप्रैल 2021 दिन गुरूवार को मनाई जाएगी। गणगौर तीज का व्रत राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्य रूप से किया जाता है। सुहागन स्त्रियों के साथ अविवाहित कन्याएं भी उत्तम जीवनसाथी की कामना के साथ गणगौर तीज का व्रत को करती हैं। जानते हैं गणगौर व्रत विधि ।
#Gangaur2021 #GangaurVratVidhi