शाजापुर। बीते साल कोरोना और लॉक डाउन के कारण जनजीवन थम सा गया था। ट्रेन, बस, बाजार, उद्योग सब बंद हो गए। बीमारी को लेकर शुरुआती खौफ इस कदर था कि लोग जैसे भी हो अपने घर जाने को बेकरार होने लगे। बस व ट्रेन नहीं चलने से स्थिति यह रही थी कि कई गुना ज्यादा किराया देकर लोग लोडिंग वाहन, ऑटो, टैक्सी आदि में आते-जाते दिखे थे। कई लोग तो पैदल ही निकल लिए थे। यात्रा के दौरान परेशान लोगों की सेवा के लिए प्रशासन के साथ ही सामाजिक संस्थाओं व नागरिकों द्वारा भी हाईवे पर प्रवासियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्थाएं की थी, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं दिखा है। इसका कारण पूरे देश में लाकडाउन जैसी स्थिति नहीं है। मार्ग पर खाने-पीने की दुकानें खुली हुई हैं। परिवहन सुविधाएं ट्रेन, बस आदि वर्तमान कोरोना काल में भी नियमित संचालित हो रहे हैं रहे हैं। लोग अपने गंतव्य तक पिछले साल की अपेक्षा पहुंच पा रहे हैं।