शाजापुर। कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के बाद भी घर पर रहने की इच्छा से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के अधिकांश परिजन भी संक्रमित होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। शुजालपुर विधायक व स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से पहले अपने परिवार को बचाएं। इसके लिए जो लोग सीमित स्थल पर निवास स्थान होने से घर पर रह रहे है, वे परिवार से अलग होकर कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में आकर रहे। यहां उन्हें उपचार के साथ ही सभी सुविधाएं मुफ्त मिलेगी।