PM Narendra Modi, at a rally in Asansol, attacked Mamata Banerjee for "politicising" the Cooch Behar firing incident a day after the chief minister's audio clip in which she is allegedly heard proposing a rally with Cooch Behar victims' dead bodies was released. Watch video,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आसनसोल में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने ऑडियो टेप के मामले को लेकर ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा. 5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है. इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो. देखिए
#BengalElection2021 #PMModi #Asansol