शाजापुर। कमिश्नर संदीप यादव, एडीजी योगेश देशमुख शनिवार को शाजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में कोरोना संक्रमण रोकथाम और मरीजों के उपचार की व्यवथाओं की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। सर्किट हाउस में उन्होंने कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी पंकज श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. विपिन जैन से कोरोना संक्रमण की स्थिति, रोकथाम के उपाय, प्लानिंग और कोरोना मरीजों के उपचार आदि की की जानकारी ली। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन, अॉक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नही है। कुछ दवाओं का अभाव है जिनके पूर्ती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मरीजों को उपचार मिलने में आ रही दिक्कतों को लेकर उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ी है, एेसे में उपचार सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है।