शुजालपुर। मंडी थाना अंतर्गत ग्राम मगरान्या निवासी के मकान पर उसी ग्राम के निवासी ने कब्जा कर लिया। कब्जा हटाने का कहने पहुंचे फरियादी के साथ कब्जाधारी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर • जांच में लिया। जानकारी अनुसार भवानी सिंह पुत्र मांगीलाल निवासी मगरान्या हाल मुकाम देवास शुक्रवार रात को अपने बड़े भाई शंकरलाल के घर पूजा करने आया हुआ था और पूजा करने के उपरांत वह अपने मकान पहुंचा तो उसके घर पर मोहन ने कब्जा कर लिया था। इस पर उसने अपने मकान पर कब्जा करने की बात कही तो आरोपी मोहन व उसके स्वजन देवबक्ष व धर्मेंद्र ने मारपीट की। तीनों आरोपितों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।