शाजापुर। गुलाना तहसील के अंतर्गत क्षेत्र के गांव में अभी तक कोई पाजिटिव नहीं पाया गया था, वहां कुछ ही दिन में 17 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। लोग फिर भी भीड़ लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। तहसीलदार कैलाश चंद मालवीय ने बताया कि गुरुवार को तहसील के विभिन्न ग्रामों में 17 लोगों की पाजिटिव रिपोर्ट आई, जहां 10 लोग तो एक ही परिवार के ग्राम बोलाई के हैं। ग्राम लसूडिया मेंहां दो व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई जहां एक की मौत हो गई। थी। कुल मिलाकर सात व्यक्तिकी अभी तक एक ही गांव में पॉजिटिव रिपोर्ट आई वहीं ग्राम ईचीवाड़ा में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति की पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें होमक्वरंटाइन कर मोहल्ले को हाटस्पाट घोषित किया है जहां स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायत राजस्व विभाग लगातार निगरानी करेंगे। ग्राम मंगलज में गुरुवार को भी दो व्यक्ति की पाजिटिव. रिपोर्ट आई।