शाजापुर। कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक कार को रोका जिसमें 4 युवक सवार थे शंका होने पर बस कर रहे कोतवाली थाने के आरक्षक शैलेंद्र शर्मा और शैलेंद्र गुर्जर ने कार की डिग्गी खोलकर देखी। जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए डिग्गी में एक युवक की रक्तरंजित लाश रखी थी। इस पर आरक्षकों ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी और कार में सवार चार युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक की हत्या करने वाले चार आरोपी मृतक नारायण पुत्र शिव आंजना उम्र करीब 32 साल निवासी शंकरपुर घट्टिया के साथ शराब का धंधा करते थे। इसी को लेकर रंजिश थी, जिस पर चारों आरोपितों रवि पुत्र कैलाश बंजारा, उसका सगा भाई नवीन बंजारा, राकेश पुत्र रमेश बंजारा और एक नाबालिग आरोपी सभी निवासी शंकरपुर घट्टिया ने नारायण सिर में पीछे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई लाश ठिकाने के लिए शाजापुर क्षेत्र में आए थे किंतु यहां पर पकड़े गए चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रने की पर लिया हैै। मामले की जांच की जा रही है।