Punjab Kings skipper KL Rahul for poorly managing his bowlers against Delhi Capitals in the Indian Premier League 2021 match No. 11 in Mumbai on Sunday. Despite setting up a huge 196-run target the PBKS lost the game by six wickets and 10 balls to spare. Shikhar Dhawan played a terrific innings during the chase, scoring a 49-ball 92 to guide DC to a comprehensive victory.
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में पंजाब किंग्स की टीम नए नाम के साथ उतरी है लेकिन किस्मत नहीं बदली। पहला मैच जीतने के बाद टीम को दो लगातार हार मिली है। रविवार को दिल्ली के सामने कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की शानदार पारी के बाद टीम ने 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में शिखर धवन की धमाकेदार पारी के दम पर दिल्ली ने 18.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
#IPL2021 #KLRahul #DCvsPBKS