आजमगढ़ में मतदान के दौरान पुलिस पर पथराव, पीएसी तैनात
#matdan k dauran #policepr pathrav #Pac tainat
आजमगढ़ जिले में छिटपुुट हिंसा के बीच पूर्वांहन 11 बजे तक 24.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मेंहनगर ब्लाक के भड़सारी बूथ पर पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद हो गया। यहां लोगों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया। मौके पर पीएसी तैनात कर कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं लालगंज सरुपहा में दो बूथ में बैलेट बाक्स में पानी डालने की सूचना से हड़कंप मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है। सुरक्षा कारणों से मतदान को रोक दिया गया है।