शाजापुर। कोतवाली पुलिस ने बीती रात एक कार से शव बरामद कर युवक की हत्या करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया था इन्हें पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया था जहां से 22 अप्रैल तक इन्हें पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है आरोपियों से पुलिस द्वारा सघन पूछताछ की जा रही है उनसे एक पिस्टल और कारतूस भी पुलिस ने जब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि शंकरपुर घटिया निवासी युवक नारायण की हत्या चार लोगों युवकों ने शराब के धंधे की रंजिश को लेकर गोली मारकर कर दी थी वे युवक शाम को शाजापुर क्षेत्र में फेंकने की फिराक में कार में रखकर घूम रहे थे इसी दौरान रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने उन्हें देख लिया था और मामले का खुलासा हो गया था।