कोरोना महामारी में नेक मिसालें पेश कर रहे समाजसेवी, 60 ऑक्सीजन सिलेंडर और दिए

Bulletin 2021-04-19

Views 14

शाजापुर। जिले के शासकीय जिला अस्पताल व निजी चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमित मरीजों को लगने वाली आक्सीजन की  किल्लत बनी हुई है। कोरोना महामारी में अपने शहरवासीयों की जान बचाने में आगे आकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी रामवीरसिंह सिकरवार ने  मिसाल पेश कर मानव सेवा की हैं।आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए  शासकीय व निजी चिकित्सालयों में प्रशासन के आह्वान पर समाजसेवी रामवीर सिहं सिकरवार ने आगे आकर 60 ऑक्सीजन सिलेंडर  की व्यवस्था मध्य-प्रदेश के बाहर से कर शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को डॉक्टरों के माध्यम से वितरित किए। इसके पूर्व दो दिनो में उनके द्वारा 90 ऑक्सीजन सिलेंडर निःशुल्क दिए जा चुके है तथा रविवार को अकोदिया, शुजालपुर व आगर के अस्पतालो में भर्ती मरिजो के लिए 60 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाने से कोरोना भर्ती मरीज व परिजनो को राहत मिली है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS