You must have heard all kinds of sales and offers, but have you heard the offer that get corona vaccine and take tomatoes for free… Such a unique offer is going on in Bijapur district of Chhattisgarh these days. People are still not showing enthusiasm in some places for getting it installed.On the other hand, due to rumors about the vaccine, people in Chhattisgarh are not showing interest in getting the vaccine. In such a situation, the Bijapur Municipal Corporation launched a unique scheme, under which two kilograms of tomatoes are being distributed free of cost to those who are vaccinated in the Bijapur municipal limits.
आपने तरह तरह के सेल और ऑफर तो जरूर सुने होंगे लेकिन क्या आपने ये ऑफर सुना है कि कोरोना का टीका लगवाओ और मुफ्त में टमाटर ले जाओ...इस तरह का अनोखा ऑफर इन दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चल रहा है।दरअसल वैक्सीन लगवाने को लेकर अभी भी कुछ जगहों पर लोग उत्साह नहीं दिखा रहे.
वहीं वैक्सीन को लेकर अफवाहों की वजह से छत्तीसगढ़ में लोग वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में बीजापुर नगर निगम ने एक अनोखी स्कीम लॉन्च की,इसके तहत बीजापुर नगरपालिका सीमा में वैक्सीन लगवाने वालों को मुफ्त में दो किलो टमाटर बांटा जा रहा है,
#CoronaVaccine #Chhattisgarh