प्रयागराज। चुनावी रंजिश को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने मारने के लिए कि घेराबंदी चुनाव के दौरान फर्जी मतदान न कर पाने से खफा हैं लोग प्रतापगढ़। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बहुता गांव में बीते सोमवार को ग्राम प्रधान का चुनाव वोट पड रहा था इसी दौरान प्रधान प्रत्याशी वाहिद पर दूसरे प्रधान पर प्रत्याशी महंत लाल शर्मा चुनाव मैदान में उतरे हुए थे वोट के दौरान वाहिद की तरफ से फर्जी वोट डालने का प्रयास किया जाने लगा इस पर महंत लाल के समर्थक शेष कुमार ने उन लोगों को फर्जी मतदान करने से रोका इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस लोगों को कुछ देर तक बैठा रही और बाद में छोड़ दिए आज उसी से खुन्नस खाए वाहिद समर्थक शरीफ अहमद बबलू हमीद निसार सहित दर्जनों लोगों ने शेष कुमार शर्मा को बाजार से जब घर लौट रहे थे सरोज बस्ती के पास इन को घेर लिया इतने में सरोज बस्ती के लोग के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह शेष कुमार अपनी जान बचाकर भाग सके यह खबर जंगल की आग की तरफ गांव में फैल गई और देखते ही देखते दोनों पक्ष से सैकड़ों लोग इकट्ठा होने लगे इतने में ही पट्टी पुलिस पहुंच गई।