Chennai Super Kings have a golden chance to be among the top teams when they face a misfiring Kolkata Knight Riders in an IPL 2021 match here at the Wankhede Stadium on Wednesday. Super Kings have 4 points and a win will take them to 6, joint highest with Royal Challengers Bangalore and either of Delhi Capitals and Mumbai Indians.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 में अभी तक एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं, इन मुकाबलों ने रोमांच की सारी हदें पार कर दी। बुधवार 21 अप्रैल को हमे डबल हैडर देखने को मिलने वाला है जहां दिन का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा। एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है जो इस सीजन 3 में से 2 मैच हारकर आ रही है तो वही माही सेना पिछले 2 मुकाबले जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
#IPL2021 #CSKvsKKR #CSKvsKKRMatchPreview