The sixteenth match of IPL 2021 is set to be played on 22nd April between Royal Challengers Bangalore and Rajasthan Royals at Wankhede Stadium, Mumbai.Royal Challengers Bangalore are on a golden run of form and have completed a hat-trick of victories and will look forward to continuing their winning streak. On the other hand, Rajasthan Royals have won only one out of the 3 games they played so far.
आईपीएल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हैरान कर देने वाला खेल दिखाया है, तीन मैचों में तीन जीत के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है, चेन्नई की धीमी पिच पर बैंगलोर ने शानदार खेल दिखाया, बैंगलोर की टीम गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में अपना चौथा मैच खेलने उतरेगी, टीम राजस्थान के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकार रखना चाहेंगे । आरसीबी ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स को शिकस्त दी है ।
#IPL2021 #RCBvsRR #MatchPreview