Royal Challengers Bangalore and Rajasthan Royals will be face to face in the 43rd match of IPL 2021, Royal Challengers Bangalore, confident after defeating defending champion Mumbai Indians, is ready to face Rajasthan Royals, who are losing to Hyderabad in their last match. , Virat Kohli's team is in third place with 12 points from ten matches, on the other hand Royals have eight points from ten matches and it will be no less than a fight or die for them, if they lose, the road to the last four will be very difficult for them. go
आईपीएल 2021 के 43 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे, इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अपने आखिरी मैच में हैदराबाद से हार कर आ रही राजस्थान रॉयल्स भिड़ने को तैयार है, विराट कोहली की टीम दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है, दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उनके लिये यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा, हारने पर उनके लिये अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जायेगी।
#IPL2021 #RCBvsRR #MatchPreview