Prime Minister Narendra Modi on Friday issued important instructions to the Chief Ministers of the 10 states most affected by the Corona infection to deal with the oxygen crisis during the growing Corona crisis in the country. PM Modi has directed to take strict initiative to stop hoarding and black marketing of oxygen and essential medicines. At the same time, the PM has said that the states must ensure that no oxygen tanker is stopped and the State Coordination Committee should be set up quickly to deliver the necessary oxygen to the hospitals on time. And big news of the day.
देश में बढ़ते कोरोना संकट के दौरान ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अहम निर्देश जारी किए. पीएम मोदी ने ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाज़ारी को रोकने के लिए सख्ती से पहल करने का निर्देश दिया है. साथ ही, पीएम ने कहा है कि राज्यों को ये सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी ऑक्सीजन टैंकर को न रोका जाये और अस्पतालों तक जरूरी ऑक्सीजन समय पर पहुंचाने के लिए राज्य कोआर्डिनेशन कमिटी जल्दी गठित करें. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi