राजस्थान में कोरोना महामारी का संक्रमण काबू पाना दिनोंदिन मुश्किल सा होता जा रहा है। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि यहां संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज होती जा रही है कि हर रोज रोगियों की संख्या में लगभग 1000 से अधिक का इजाफा हो जाता है। एक बार फिर शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अब नए कोरोना रोगियों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। बीते दिन राजस्थान में 15398 नए मरीज मिले हैं। वहीं मौतों के आंकड़ों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में कुल 64 लोगों की कोरोना से जान गई है।
#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #CoronacaseInIndia #OxygenCrisis