Sachin Tendulkar, the only player in the history of cricket to have scored 100 international hundreds took to Twitter to thank his fans for their wonderful birthday wishes while urging them not to go out as the country battles against the coronavirus pandemic. Thank you for all your wonderful wishes. You always prayed for me to stay at the crease and not get out.
भारत में सबसे बड़े खेल सितारे और क्रिकेट की पहचान बुलंद करने वाले 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर 48 बरस के हो गए. आज ही के दिन 1973 में पैदा हुए सचिन ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो. लेकिन आज भी देश और दुनिया में उनके लिए दीवानगी कम नहीं हुई है. फैंस उनकी झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं. उनके 48वें जन्मदिन पर साथी खिलाड़ी, देश के जाने-माने लोग और करोड़ों फैंस मास्टर ब्लास्टर को बधाई दे रहे हैं ।
#SachinTendulkarBirthday #SachinTendulkar #COVID-19