Australian fast bowler Pat Cummins, who plays for Kolkata Knight Riders in the IPL on Monday announced that he was donating 50,000 us dollars to the PM Cares Fund specifically for the purchase of oxygen supplies for Indian hospitals as the country faces a surge of COVID-19 cases. He also urged colleagues in the IPL to make contributions. Meanwhile, three Australian players pulled out of IPL 2021 amid the escalating COVID-19 crisis in India.
भारत इस वक्त कोरोना वायरस का कहर अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है, कई राज्यों में आशिंक लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन इस दौरान देश में आईपीएल खेला जा रहा है, हालांकि खिलाड़ी बायो बबल में है, स्टेडियम में दर्शको की जाने की इजाजत नहीं है लेकिन फिर खिलाड़ियों के बीच इसका खौफ देखने को मिल रहा है, चारों तरफ छाए निराश की खबरों के बीच कुछ आशा की किरण भी दिखाई दी है, जहां कई विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौटने को बेताब दिख रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
#IPL2021 #PatCummins #CoronainIndia