Ravindra Jadeja of Chennai Super Kings made history in the 19th match of IPL 2021, in the last over of the innings, RCB bowler Harshal Patel scored 5 sixes in one over, Jadeja became only the third batsman in IPL history to do so. Yes, Jadeja scored 62 runs in only 28 balls, which included a total of 4 fours and 5 sixes, let me tell you, the third player to do so in IPL history, first of all it was in 2012.
आईपीएल 2021 के 19वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया, पारी के आखिरी ओवर में आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के जमाने का कारनामा किया, आईपीएल के इतिहास में जडेजा ऐसा कमाल करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं, जडेजा ने केवल 28 गेंदों में 62 रन की पारी खेली जिसमें कुल 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे, आपको बता दें आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी, सबसे पहले ये 2012 में हुआ था।
#IPL2021 #RavindraJadeja #RahulTewatia