The condition remains critical due to Corona virus infection across the country. People are getting sick, from the test of corona to being found positive, people are worried for treatment. Essential medicines are running low, people of oxygen are wandering here and there. Corona forced people to fear him. In this atmosphere of fear, some wrong information is also being sent to the people unknowingly. One such misinformation has been given that eating vegetarian food (vegetarian food) and smoking (smoking bidi-cigarette) reduces the risk of corona virus infection. This has been claimed in some media reports.
पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। लोग बीमार हो रहे हैं, कोरोना के टेस्ट से लेकर पॉजिटिव पाए जाने पर इलाज तक के लिए लोग परेशान है। जरूरी दवाइयां कम पड़ने लगी हैं, ऑक्सीजन के लोग यहां-वहां भटक रहे हैं। कोरोना ने लोगों को डरने के लिए मजबूर कर दिया। डर के इस माहौल में कुछ गलत जानकारियां भी लोगों तक जाने-अनजाने में पहुंचाई जा रही है। ऐसी ही एक गलत जानकारी यह दी गई है कि वेजिटेरियन खाना खाने (शाकाहारी भोजन) और स्मोकिंग (बीड़ी-सिगरेट पीना) करने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है। जानें कोरोना वायरस बीड़ी सिगरेट पीने वालों को नहीं होगा, जानें क्या है सच्चाई ?
#CoronaVirusFactCheck