During the 21st match of the ongoing 14th season of the Indian Premier League between Punjab Kings and Kolkata Knight Riders in Ahmedabad, Kolkata Knight Riders fast bowler Prasidh Krishna and his Punjab Kings counterpart Chris Jordan were involved in a verbal battle. It all had happened after Krishna dismissed Jordan in the last over of the first innings but only after conceding a couple of sixes in the same over.
आईपीएल 2021 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से करारी मात दी. पंजाब के लिए अंत में क्रिस जॉर्डन ने एक छोटी सी ताबड़तोड़ पारी खेलकर उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि केकेआर के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जैसे ही जॉर्डन को आउट किया तो उनका रिएक्शन देखने लायक था. केकेआर के खिलाफ पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए.
#IPL2021 #PrasidhKrishna #ChrisJordan