आगरा समेत जोन के सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है। मतगणना शुरू होने का समय आठ बजे था, लेकिन ज्यादातर केंद्रों पर आठ बजे के बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो सकी। इससे पहले थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मतगणना कर्मी और प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया गया। फिरोजाबाद जिले में मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ जुटने पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं। वहीं एटा जिले के शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के मतगणना केंद्र सर्वोदय इंटर कॉलेज में दो प्रत्याशी समर्थक भिड़ गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।