Rashid Khan removed Yashasvi Jaiswal early and nearly had another wicket after bowling 2 overs in the powerplay but Rajasthan Royals have posted 42 runs in the first 6 overs. Captain Sanju Samson has joined Jos Buttler who is looking to switch gears after a slow start. at the 7th over Sanju Samson smashed a six that left the Stadium. He trusts the bounce on the wicket and smacks the ball through the line for a glorious six over long-off.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 13 गेंदों में 12 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का ठोक कर अपने इरादे साफ कर दिए थे, इस बाद पारी का सांतवां ओवर लेकर आए विजय शंकर के ओवर में पहले बटलर ने छक्का लगाया, लेकिन इसी ओवर की पांचवी गेंद पर सैमसन ने बड़ा छक्का मारा जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा।
#IPL2021 #RRvsSRH #SanjuSamson