The second wave of coronavirus is proving extremely dangerous across the country. During this time, the situation is getting worse in Bihar and Gujarat. The Patna High Court has reprimanded the Bihar state government amid Corona's growing cases. The court has asked the state government that if the situation is not working with you, should the management of the Covid be handed over to the army?
देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है। रोज लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे है। इस दौरान बिहार औऱ गुजरात में भी हालात बिगड़ते जा रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना हाई कोर्ट ने बिहार राज्य सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि अगर आप से स्थिति नहीं संभल रही है तो क्या कोविड का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए?
#Coronavirus #Bihar #Gujrat