Corona virus affects the entire immune system. This virus reduces weight while simultaneously weakening the body from inside. If you have also been infected with Corona, then you need to pay attention to your diet along with medicines. Let us know what the nutritionists are suggesting to eat after getting infected and in the recovery time and what things are being told to avoid.
कोरोना वायरस का असर पूरे इम्यून सिस्टम पर पड़ता है. ये वायरस वजन कम करने के साथ-साथ शरीर को अंदर से कमजोर कर देता है. अगर आप भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तो आपको दवाओं के साथ-साथ अपने डाइट पर भी ध्यान देने की बहुत जरूरत है. आइए जानते हैं कि संक्रमित होने के बाद और रिकवरी टाइम में न्यूट्रिशनिस्ट क्या खाने की सलाह दे रहे हैं और किन चीजों से परहेज करने को कह रहे हैं.
#Covid-19 #Coronavirus