हाई ब्लड शुगर लेवल या रक्त में ग्लूकोज़ की अधिक मात्रा एक ऐसी समस्या है जिससे भारत में आबादी का एक बड़ा हिस्सा ग्रसित है। मधुमेह या डायबिटीज की बीमारी का यह बड़ा लक्षण हैं और इसीलिए, डायबिटीज को अंडर कंट्रोल रखने के लिए हाई ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखना महत्वपूर्ण है। आंवला, जामुन और मेथी की तरह ही हाई ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने के लिए बरगद के फलों का सेवन आज भी घरेलू नुस्खों में किया जाता रहा है। यहां पढ़ें डायबिटीज में इस फल के सेवन का तरीका।
#HighSugarLevel #Diabetes #BanyanFruit