As much oxygen is necessary for a person to be alive, as much blood is also necessary. It serves to deliver oxygen and nutrients throughout the body, but it is important to note here that pure blood is the basis of life. If there is any defect in your blood or any type of disturbance is found, then it affects the whole body. Therefore, it is very important for us to keep our blood clean.
इंसान के जिंदा रहने के लिए जितना जरूरी ऑक्सीजन है, उतना ही जरूरी खून भी है। यह पूरे शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को पहुंचाने का काम करता है, लेकिन यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि शुद्ध खून ही जीवन का आधार है। अगर आपके खून में कोई खराबी है या किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है, तो उसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है। इसलिए हमें अपने खून के साफ बनाए रखना बहुत आवश्यक होता है।
#BloodPurification #ImmunityBooster