Legendary Fast Bowler Shoaib Akhtar takes dig at pakistani Young fast pacer Shaheen Shah afridi on his Workload Management. Akhtar suggested that the Pakistani think tank should not worry about the workload management of the star pacer. The Rawalpindi Express claimed that former Pakistan skipper Imran and pace ace Wasim used to bowl more overs than Shaheen in the nets during their playing days.
Shoaib Akhtar, क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज. इनका भी एक दौर था. एक जमाना था. जब लहराती जुल्फें, हाथ में गेंद लिए. बल्लेबाजों की तरफ ऐसे दौड़ते थे. जैसे जान लेकर ही रहेंगे. जब गेंद बल्लेबाजों के कान के नजदीक से निकलती थी. तो बल्लेबाज दुआ करते थे कि गेंद उनकी बॉडी पर न लगे. Shoaib Akhtar का करियर चोट से प्रभावित रहा है. पर उन्होंने गेंद तेज फेंकना नहीं भुला. बिना प्रैक्टिस के भी Shoaib Akhtar ऐसे ही 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंक देते थे. जो आज के समय में बड़ी बात होती है. पर जब शोएब अख्तर गेंदबाजी किया करते थे. तब 157 और 158 आम बात लगती थी. कई लगातार ओवर्स फेंका करते थे. थकते थे फिर भी हिम्मत थी मैदान पर डटे रहने की. लड़ना कभी Shoaib Akhtar ने भुला नहीं.
#ShoaibAkhtar #ShaheenShahAfridi #Pakistan