Aakash Chopra picks Prithvi Shaw in his 2021 T20I World Cup scheme| Oneindia Sports

Views 19



Prithvi Shaw should be in Team India's T20I World Cup Scheme. Aakash Chopra pointed out that one doesn't get fours and sixes with that regularity even in book cricket. "Prithvi Shaw has to be my player of the match because he hit a string of fours. No one was able to stop him. When he hit six fours in the beginning, I was thinking if it was book cricket. You don't hit fours and sixes that easily in book cricket also," said Chopra.

Prithvi Shaw गजब फॉर्म में हैं. और बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं. खूब चौके छक्के उन्होंने इस बार IPL 2021 लगाए हैं. 300 प्लस रन बनाए. जबकि Australia Tour से आने के बाद पृथ्वी शॉ लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बरसा रहे हैं. अपनी टीम को अकेले दम पर उन्होंने इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में जीत दिलाई. साथ ही बल्लेबाजी बेहद ही खतरनाक अंदाज में कर रहे हैं. और T20I World Cup प के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. कोई और तो नहीं, पर Akash Chopra को लगता है कि पृथ्वी शॉ को विश्वकप टीम में होना चाहिए. सेलेक्टर्स इग्नोर नहीं कर सकते हैं. क्योंकि पृथ्वी शॉ लगातार रन बनाकर दे रहे हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर Aakash Chopra ने Dhawan और prithvi Shaw के बारे में बातें की है.

#AakashChopra #PrithviShaw #2021T20IWorldCup

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS