Cheteshwar Pujara has said that the Indian team has all their bases covered, and possesses the experience and skillset to defeat any side in the world, on any surface of the world. Cheteshwar Pujara, who has been a key cog of the Indian team in its couple of Test series triumphs in Australia, says that New Zealand won’t have any upper hand of beating India 2-0 last year at home as the WTC final is at a neutral venue.
टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने एक ऐसा बयान दिया है. जो सुनकर हर हिन्दुस्तानी फैन्स का चेहरा खिल जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले Cheteshwar Pujaraने कहा है कि टीम इंडिया इस वक्त किसी भी टीम को, दुनिया के किसी भी मैदान पर हराने में सक्षम है. मतलब, विरोधी कोई भी हो, इलाका किसी का भी हो धमाका टीम इंडिया का ही होगा. Cheteshwar Pujara के इस बयान से पता चलता है कि इस समय Team India के हौसले कितने बुलंद है. और घबराने की कोई बात नहीं है. दरअसल, कुछ दिनों से लगातार बातें हो रही है कि Team India स्विंग कंडिशन में खेल नहीं पाएगी.
#CheteshwarPujara #NewZealand #WTC2021