Marcus Harris says Pujara batted like an Australian on Gabba test. Marcus Harris, one of the Australian players looking on as India scripted a historic win in Brisbane earlier this year, said Rishabh Pant might have played the best innings on the day, but it was because of Cheteshwar Pujara’s batting like an Australian that the win was possible.
गाबा टेस्ट जीत को लेकर पंत की चर्चा सबसे ज्यादा हुई थी, लेकिन पुजारा की पारी की तुलना करना मुश्किल है, वो लंबे समय तक क्रिज पर टीक जाते थे और कंगारु गेंदबाजों को थका देते थे, पुजारा की पारी को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने बड़ा बयान दिया है,इस साल की शुरुआत में ब्रिस्बेन के गाबा में भारत की साहसिक टेस्ट मैच जीत के बारे में बात करते हुए कहा की टीम इंडिया ने हैरान कर देने वाला खेल दिखाया था। मार्कस हैरिस ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा की पारी ने ही मैच के अंतिम दिन अंतर पैदा किया था ।
#MarcusHarris #Pujara #Pant