The first lunar eclipse of the year falls on Wednesday, 26 May. Although this eclipse will not be visible in India, but there are many types of beliefs related to eclipse in Hinduism. It is said that the eclipse must have some effect on life, indirectly or directly. This eclipse is going to take place in Scorpio zodiac and Anuradha nakshatra. There will be a lunar eclipse in India, which will not be considered as a sutak period. In the scriptures, some measures have been given to increase the importance of this day, whose actions will not only end the problems related to money, but every task of life will be completed easily. Although they have no scientific basis, it is based only on assumptions. Let's know about these measures…
साल का पहला चंद्रग्रहण 26 मई दिन बुधवार को पड़ रहा है। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन हिंदू धर्म में ग्रहण से संबंधित कई तरह की मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। बताया जाता है कि ग्रहण का जीवन पर अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष तौर पर कोई न कोई प्रभाव जरूर पड़ता है। यह ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगने जा रहा है। भारत में चंद्र ग्रहण उपछाया होगा, जिसका कोई सूतक काल नहीं माना जाएगा। शास्त्रों में इस दिन का महत्व बढ़ाने के लिए कुछ उपाय बताए हैं, जिनके करने से न सिर्फ धन संबंधित समस्याएं खत्म होंगी बल्कि जीवन के हर कार्य आसानी से पूरे होते चले जाएंगे। हालांकि इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, यह केवल मान्यताओं पर आधारित है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
#ChandraGrahan2021 #LunarEclipse2021