अलवर, 25 मई। बारातियों की गलती का खामियाजा दूल्हा-दुल्हन का उठाना पड़ा है। इस नवदम्पति जोड़े को पुलिस थाने में रात गुजारनी पड़ी है। मामला राजस्थान से गुजर रही ग्वालियर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का है। यह जोड़ा फतेहपुर सीकरी से शादी करके बारातियों के साथ इस ट्रेन में सवार होकर लौट रहा था।