कानपुर( Kanpu Govind Nagar Police )गोविंद नगर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हांथ लगी, जब पुलिस ने नकली पान मसाला फैक्ट्री (Gutakha Factory)के भंडारण का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।छापेमारी(Police Raid) में पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों (Branded Company Copy Right Gutakha)की कॉपी राइट गुटखा किया बरामद ।