Kuldeep Yadav feels KKR management ignored him during IPL 2021| Oneindia Sports

Views 42


Team India spinner Kuldeep Yadav admitted he was left shocked after failing to make the cut into Kolkata Knight Riders (KKR)'s playing XI for their Chennai leg in the now-suspended Indian Premier League (IPL) 2021. “It’s hard to say that I mean (on being benched by KKR). Sometimes you feel you are ready to play but management doesn’t feel so. They think someone is better than you and they also think about the combination."Said Kuldeep.

Kuldeep Yadav भारत के स्पिनर. एक वक्त भारत के बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में गिने जाते थे. दो सालों तक Kuldeep Yadav का जलवा रहा. और इस दौरान खूब विकेटें Kuldeep Yadav ने चटकाए. और भारत को मैच जिताया. Kuldeep Yadavकी कहानी साउथ अफ्रीका से शुरू हुई थी. ये वो दौरा था. जब Kuldeep Yadav ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरिज में कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को मैच जिताए. ये सिलसिला विश्वकप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टूट गया. Kuldeep Yadav टीम से बाहर होने लगे. और गेंदबाजी बेहद खराब होने वाली. विकेट अब उस तरह से नहीं निकाल पा रहे थे. जैसे पहले उनकी फिरकी का जादू देखने को मिलता था. नौबत ये आ गयी कि Kuldeep Yadav को केकेआर ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह देनी बंद कर दी.


#KuldeepYadav #KKR #IPL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS