Former Pakistan fast bowler Mohammad Aamir has become the hottest topic of Pakistan cricket in recent times, ever since his statement has come out that he is thinking of taking citizenship of England, since then many kinds of rhetoric should start about him. Now Mohammad Aamir has given a statement on this issue, please tell that Aamir announced his retirement in December last year after differences with head coach Misbah-ul-Haq and bowling coach and Car Younis. There is a lot of discussion about playing in the next session, now Aamir himself has come and cleared this matter.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे हॉट टॉपिक हो गया है, जब से उनका ये बयान सामने आया है कि वो इंग्लैंड की नागरिकता लेने की सोच रहे हैं तब से ही उनको लेकर कई तरह की बयानबाजी शुरु हो गई है, अब इस मसले पर मोहम्मद आमिर ने बयान दिया है, बता दें आमिर ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से मतभेदों के बाद पिछले साल दिसंबर में संन्यास का ऐलान कर दिया था।आमिर की इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सेशन में खेलने को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, अब इस मामले पर खुद आमिर ने आकर सफायी दी है।
#MohammedAmir #IPL #PakistaniBowler