SSDN : Har Pal Hi Tu Rakhta Hai (Bhajan) : हर पल ही तू रखता हैं, मेरे सतगुरु ख्याल मेरा (भजन)

SSDN Films 2021-05-28

Views 73

श्री सतगुरु देवाए नमः
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय
बोल सांचे दरबार की जय

हर पल ही तू रखता हैं-२,मेरे सतगुरु ख्याल मेरा-२,
चाहे कितनी भी,मुश्किल हो,रखता हैं ध्यान मेरा,रखता हैं ध्यान मेरा-२,
हर पल ही तू रखता हैं,,

हर मुश्किल कें समय में,तेरा ही आसरा,
तेरा ही आसरा-२,
सब प्रेमी तुझें पुकारें, एक तू ही रास्ता,
एक तू ही है रास्ता-२,
हर संकट में हैं सहायक-२,प्रभु आशीर्वाद तेरा,
चाहे कितनी भी,मुश्किल हो,रखता हैं ध्यान मेरा,रखता हैं ध्यान मेरा-२,
हर पल ही तू रखता हैं-२,मेरे सतगुरु ख्याल मेरा-२,
चाहे कितनी भी,मुश्किल हो,रखता हैं ध्यान मेरा,रखता हैं ध्यान मेरा-२,
हर पल ही तू रखता हैं,,

तुम ही समरथ हो स्वामी, सब कुछ है तेरे हाथ,सब कुछ है तेरे हाथ-२,
तेरे सेवक कों भय नाहीं, तेरा नाम हैं जिसकें साथ,तेरा नाम हैं जिसकें साथ-२,
सदा साथ हमारे रहना,सदा पास हमारे रहना,दिल में विश्वास तेरा,
चाहे कितनी भी,मुश्किल हो,रखता हैं ध्यान मेरा,रखता हैं ध्यान मेरा-२,
हर पल ही तू रखता हैं-२,मेरे सतगुरु ख्याल मेरा-२,
चाहे कितनी भी,मुश्किल हो,रखता हैं ध्यान मेरा,रखता हैं ध्यान मेरा-२,
हर पल ही तू रखता हैं,,

हैं दासों की अरदास, स्वीकार प्रभु करना,स्वीकार प्रभु करना-२,
अब तक तूनें है संभाला,आगें भी संभालना,आगें भी संभालना-२,
तुझसें ही आस बंधीं हैं-२,तू ही भगवान मेरा,
चाहे कितनी भी,मुश्किल हो,रखता हैं ध्यान मेरा,रखता हैं ध्यान मेरा-२,
हर पल ही तू रखता हैं-२,मेरे सतगुरु ख्याल मेरा-२,
चाहे कितनी भी,मुश्किल हो,रखता हैं ध्यान मेरा,रखता हैं ध्यान मेरा-२,
हर पल ही तू रखता हैं,,


जय सच्चिदानन्द जी
नाम जपिये

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS